Posts

जयपुर में बारिश का दौर शुरू

  राजस्थान की राजधानी जयपुर में  बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश का यह दौर रुक-रुककर जारी है. इससे पिंकसिटी का मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में मौसम ने आज फिर अंगड़ाई  ले ली है. राजधानी जयपुर में दोपहर 12 बजे मौसम ने पलटा खाया और तेज धूल भरी हवायें चलने लगी. कुछ ही देर में बादल छा गये और देखते ही देखते जबर्दस्त तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. जयपुर में अभी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला है. इस बदलाव से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया है. इससे पहले सुबह श्रीगंगानगर जिले में मौसम ने पलटा खाया था. वहां भी अल सुबह बादल छा गये और कुछ देर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. इससे लोगों को उमस तथा गर्मी से काफी राहत मिली.